बिहार चुनाव: अपनों और परायों को चिराग पासवान का संदेश- LJP हर परिस्थिति के लिए तैयार
चिराग पासवान के कहा कि पिताजी हर भाषण में कहते हैं कि पहले राष्ट्र हित, फिर पार्टी हित और फिर व्यक्तिगत हित.
पटना: एनडीए में आपसी खींचतान को सामान्य करने के लिए बीजेपी ने दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक कर एकजुटता का ऐलान किया. जेडीयू, एलजेपी, हम और बीजेपी के एकसाथ होने की बात की है. वहीं दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी के तेवर अब भी तल्ख हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम दौर में है. इधर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी जिद पर अड़े है.
हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की कही बात
अब आखरी वक्त में चिराग कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी नेताओं को बस चन्द वाक्यों में संबोधित करते दिखे चिराग ने मानों कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे दलों को भी आखिरी संदेश देने की कोशिश हो.
रामविलास पासवान की बातों को दोहराया
उन्होंने कहा कि पिताजी हर भाषण में कहते हैं कि पहले राष्ट्र हित, फिर पार्टी हित और फिर व्यक्तिगत हित. पिता यानी राम विलास पासवान की बात कर कार्यकर्ताओं को भावनात्मक सन्देश देने का इरादा है. इसके साथ ही ये भी साफ किया की पार्टी मां है और इसके अस्तित्व से समझौता नहीं होगा. कोई दबाएगा तो हम झुकेंगे नहीं.
चिराग ने केवल इतनी बात कही, मगर इस बातों के मायने बड़े हैं. इन बातों से साफ है कि चिराग अब भी अड़े हैं. उम्मीद है कि कल इस पूरे उहपोह वाली स्थिति का पटाक्षेप हो जाएगा.