पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान भले ही एनडीए से अलग हो गए हैं, लेकिन वो खुद को बीजेपी से अलग नहीं कर पाए हैं. इस बात का प्रमाण समय-समय पर मिलता रहा है. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वो भले ही एनडीए के साथ नहीं हैं, लेकिन बीजेपी से उनकी कोई बैर नहीं है.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर जमुई से बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को जिताने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं. लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदत करें. भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएँगे. जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों लाठी खाने पर मजबूर करेगा.
ऐसे में एक तरफ जहां बीजेपी बार-बार सफाई पेश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ चिराग बार-बार मामले को उलझा रहे हैं. जमुई विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार श्रेयशी सिंह के समर्थन में वोट मांगने की अपील के संबंध में चिराग ने कहा कि केवल 5 सीटों को छोड़कर मैं सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन कर रहा हूँ और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी यह अपील की है कि वो उनका साथ दें. जिन पांच सीटों पर मैंने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं वो मेरी मजबूरी है क्यूंकि वहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले ही तैयारी कर चुके थे और दो तो हमारा सीटिंग सीट है. श्रेयशी मेरी बहन है, इसलिए उससे शुरुआत की है.