(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की कृपा के लिए तरस रहे मुख्यमंत्री
चिराग पासवान ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे घूम रहे हैं और उनकी कृपा के लिए तरस रहे हैं.
पटना: चुनावी सरगर्मी एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे घूम रहे हैं और उनकी कृपा के लिए तरस रहे हैं.
चिराग ने ट्वीट कर कहा, " मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूम रहे नीतीश कुमार जी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है. यह वहीं है जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम का विरोध किया और आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे हैं."
चिराग ने ट्वीट कर कहा, " खुद को बिहार का मालिक समझने वाले आदरणीय नीतीश जी को सात निश्चय के ठेकेदारों के यहां मात्र आयकर विभाग के छापे से जेल जाने का डर सता रहा है. सात निश्चय में बिहार की जनता का पैसा लूटने वाले कोई भी हो उनको हिसाब देना ही होगा. घोटाले की जाँच कर दोषीयों को जेल भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा, " 15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य गिनवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख को बिहार की जनता सबक सिखाएगी. कोरोना बाढ़ पलायन रोज़गार कृषि शिक्षा स्वास्थ की समस्याओं पर मौन क्यों ?"
बता दें कि यह पहली बार नहीं है चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. चिराग पसवान का कहना अगर उनकी सरकार आती है तो सभी सात निश्चय समेत सभी घोटालों की जा जांच होगी और इस दौरान अगर मुख्यमंत्री भी दोषी पाए गए तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार के CM नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने पर बोले तेजस्वी- लोकतंत्र में यह तरीका सही नहीं बिहार में दूसरे चरण में 54.05 फीसदी वोटिंग, अन्य 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में क्या रहा मत प्रतिशत?