पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले शुक्रवार को एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा है और अपनी और उनकी तुलना की है. वहीं, चुनाव में जीत का दावा किया है.


चिराग ने ट्वीट कर लिखा, " इतने मुश्किल वक्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा. बिहार पर नाज करने के लिए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेना हुआ तो मैं घबराया नहीं. यहां कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी 3 साथीयों का सहारा लेना पड़ता है. आप सभी के आशीर्वाद से बिहार जीतेगा और नया युवा बिहार बनेगा."





उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " पिछले 30 साल में बदनाम से बदहाल बिहार होने के कारण बिहार सरकार के अंतर्गत सभी अधिकारीयों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग-अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते हैं, यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए बेबस है. यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का."


बता दें कि विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होना है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर और दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: पत्नी के घर छोड़कर जाने से नाराज शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस



Bihar Election: RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गृह मंत्री अमित शाह के वार पर किया पलटवार, कही ये बात