Bihar Election: CM नीतीश ने किया एलान, रोजगार सृजन के लिए सभी बिहारियों की 10-10 लाख रुपये की करेंगे सहायता
मुख्यमंत्री के इस एलान को राजद के दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी और भाजपा के उन्नीस लाख लोगों के रोजगार देने के वादे की तरह ही देखा जा रहा है.
पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे रोजगार सृजन के लिए सभी बिहारियों को 10-10 लाख की सहायता करेंगे. बता दें कि सीएम नीतीश वाल्मीकि नगर में चुनावी रैली संबोधित कर करने के दौरान यह ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति और अति पिछड़े वर्ग को काम करने के लिए दस लाख रुपये तक की सहायता, जिसमें पांच लाख का अनुदान और पांच लाख का ऋण देते हैं, उसमें टैक्स नहीं लगता है. यह काम जो इन लोगों के लिए किया है, सभी महिलाओं के लिए व दूसरे लोगों के लिए भी इसी प्रकार का अवसर देंगे. ताकि लोगों को नई तकनीक की जानकारी मिले और कोई भी काम करने का मौका मिले तो कर सकें.
मुख्यमंत्री के इस एलान को राजद के दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी और भाजपा के उन्नीस लाख लोगों के रोजगार देने के वादे की तरह ही देखा जा रहा है. इसके अलावे आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे पर भी नीतीश कुमार ने कहा कि जनगणना हमलोगों के हाथ का नहीं है. हम चाहेंगे कि जितनी लोगों की आबादी है, उस हिसाब से लोगों को आरक्षण मिले. इसमें हमारी कोई दो राय नहीं है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल खत्म हो गया. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होने है, जिसमें 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे.