समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में समस्तीपुर जिले में हसनपुर और विभूतिपुर पूर्व में जनसभा संबोधित की. हसनपुर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पूरे देश और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जनता ने उन्हें मौका दिया तो उन्होंने पूरे बिहार के लिए काम किया. हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लेकिन कुछ लोगों के लिए माता-पिता, बेटा-बेटी ही पूरा बिहार है.
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर पर्सनल अटैक करते हुए कहा कि इतना बड़ा अन्याय हुआ है, जिस समुदाय से सबसे पहले मुख्यमंत्री दारोगा राय बने और उनके बारे में बहुत बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, उनकी पोती के साथ क्या हुआ?
इधर, भारत सरकार के कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हसनपुर के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम है भाषण देना. हसनपुर विधानसभा से जो लड़ रहे हैं, उनके भाई कहते हैं हम बिहार को चमका देंगे. नौकरी की बात और भी बहुत सारी बात करते हैं.
उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप से सवाल किया कि राजद कार्यालय पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं लेकिन उससे माताजी और पिताजी का तस्वीर क्यों गायब है? साढ़े 7 साल पिताजी मुख्यमंत्री और साढ़े 7 साल माताजी मुख्यमंत्री रही हैं, उसके बावजूद यह स्थिति क्यूं है? उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता को अपने माता-पिता से इतनी नफरत है कि अपने दफ्तर में उनकी तस्वीर तक नहीं लगाते हैं.
बता दें कि महंगठबंधन की ओर से पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में हसनपुर में सभा के दौरान उनपर हमला बोला गया है.