Bihar Election: CM नीतीश को अपने विधायकों पर है पूरा विश्वास, फिर एक बार बनाया उम्मीदवार
नोखा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर करगहर, चेनारी और दिनारा में पार्टी ने अपने सिटिंग विधायकों पर ही भरोसा जताया है, जबकि नोखा विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया गया है.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिले में एनडीए की तरफ से प्रत्याशियों का चेहरा साफ नहीं होने से लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं टिकट के लिए लाइन में खड़े सीटिंग विधायक के साथ-साथ उम्मीदवारी के लिए लाइन में खड़े पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं की धड़कने बढ़ी हुई थी.
सारी स्थिति हुई साफ
नामांकन की प्रक्रिया का 4 दिन बीतने के बाद भी उम्मीदवार का चेहरा साफ नहीं होने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन सोमवार की सुबह एनडीए के सहयोगी दल जदयू ने रोहतास जिले के चार विधानसभा सीटों के लिए अपना उम्मीदवार की घोषणा कर दी, जिसके बाद सारी स्थिति साफ हो गई है.
नोखा में नए चेहरे को मिला मौका
बता दें कि नोखा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर करगहर, चेनारी और दिनारा में पार्टी ने अपने सिटिंग विधायकों पर ही भरोसा जताया है, जबकि नोखा विधानसभा क्षेत्र जो भाजपा का सीट रहा था लेकिन इस बार जेडीयू की झोली में चला गया, वहां से जदयू ने नया चेहरा नागेंद्र चंद्रवंशी के रूप में उतारा है. बता दें कि नागेंद्र चंद्रवंशी वर्तमान में रोहतास जिला जदयू के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.
जदयू के 3 सीटों पर होंगे पुराने उम्मीदवार
सोमवार को जदयू ने रोहतास जिले के 4 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है, जिसमें दिनारा विधानसभा के लिए पूर्व विधायक और राज्य मंत्री जयकुमार सिंह, चेनारी विधानसभा के लिए ललन पासवान और करगहर विधानसभा के लिए वशिष्ठ सिंह को इस बार फिर पार्टी ने मौका दिया है. बाहरहाल पार्टी ने तो अपने इन विधायकों पर भरोसा जताया है, अब देखना यह होगा कि जनता इन विधायकों पर पुन: कितना भरोसा जताती है.