पटना: जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच बुधवार को पहली बार सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर बयान दिया है. बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार से जब मीडिया ने चिराग पासवान के तेवर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई खास बात नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज किया.


विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान


दोनों पार्टियों के बीच लंबे समय से चल रहे खींचतान के बीच यह भी खबर आ रही है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार की जमुई संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चिराग पासवान को चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी तैयारी कर रही है. ये तो साफ नहीं है कि अगर चिराग चुनाव मैदान में उतरते हैं तो उनकी सीट कौन सी होगी, लेकिन माना जा रहा है कि वो अपनी संसदीय क्षेत्र की ही किसी सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो किस नेता के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे.


लंबे समय से चल रहा कोल्ड वॉर


बता दें कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच लंबे से कोल्ड वॉर चल रहा है. चिराग एक तय विजन के तहत सीएम नीतीश कुमार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. चाहे मुद्दा कोई भी हो चिराज पासवान नीतीश कुमार को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. वहीं विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट पाने के लिए वो इन दिनों प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें:



बिहार: NDA का दामन थाम सकती है RLSP, कहा- महागठबंधन में नहीं है ‘ऑल इज वेल’


तेज प्रताप यादव बोले- ऐश्वर्या अगर चुनाव लड़ने आती हैं तो उनका स्वागत है, इन्हें बताया असली विलेन