मोतिहारी: बिहार विधानसभा चनाव के प्रथम चरण का सम्पन्न हो चुका है. मतदान के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के भाषणों में बदलाव दिखने लगा है. वे अपने भाषणों में बार-बार कहते नजर आ रहे हैं कि वे किसी भी बयानबाजी से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि वो सिर्फ काम में विश्वास करते हैं.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो के स्कूल ग्राउंड में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले नरकटिया के जदयू प्रात्याशी श्याम बिहारी प्रसाद और रक्सौल के बीजेपी प्रात्याशी प्रमोद सिन्हा को जिताने की जनता अपील.


जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया तो हमने हर काम किया, लेकिन कुछ लोग केवल बयानबाजी करते हैं. उनका काम ही है बोलना तो वो बोलते रहते हैं. लेकिन मुझे बयानबाजी से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे अपने काम पर विश्वास है और आगे भी अगर जनता दोबारा मौका देगी तो गांवों की तस्वीर बदल देंगे और लोगों को रोजगार भी देंगे.


(इनपुट- अरविंद ठाकुर)


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव: कोरोना पर नेताजी का चुनावी जुनून हावी, कांग्रेस ने की कोविड एक्ट के तहत सुशील मोदी की गिरफ्तारी की मांग

अनुराग ठाकुर का दावा- NDA सरकार ने बिहार को दिया UPA से दोगुना पैसा