मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान को लेकर जोरशोर से चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर स्थित आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचे और वहां चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने तारापुर विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी के लिए मतदान करने की अपील की.


पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को दिलाया अधिकार


जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए सारे राज्य में विकास योजनाओं की बौछार कर दी, महिलाओं और बच्चियों को पुरुष प्रधान समाज में समान अधिकार दिलाया. हमने राज्य में विकास किया है और आज उसी विकास के नाम पर आपसे वोट मांगने आपके बीच आए हैं.


15 साल सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद किया


इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के साशन काल में लालू और उनके परिवारवालों ने राज्य का विकास नहीं किया. सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद किया है. हमने लूटने काम नहीं किया, जबकि विपक्ष ने लूटने का काम किया है. अब लालटेन युग नहीं रहा हमारे शासन काल में गांव-गांव में बिजली पहुंची है. ऐसे में इस बार अधिक से अधिक वोट देकर एनडीए को विजयी बनाना है.