बिहार चुनाव: प्रत्याशियों के बीच अलग दिखने की मची होड़, अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंच रहे कलेक्ट्रेट
निर्दलीय प्रत्याशी नचारी मंडल भैंसे पर सवार होकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. समर्थकों से घिरे नचारी मंडल जब भैंसे पर सवार होकर को नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा के सभी विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशियों के नामांकन करने का दौर जारी है. इसी बीच कुछ भी ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो अलग दिखने के चक्कर में अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंच रहे हैं. सोमवार को दरभंगा में दो उम्मीदवार इस अंदाज़ में नामांकन करने पहुंचे कि उन्हें देख कर सभी का हैरान हो गए.
भैंसे पर सवार होकर करने पहुंचे नामांकन
पहला मामला जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का है जहां से निर्दलीय प्रत्याशी नचारी मंडल भैंसे पर सवार होकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. समर्थकों से घिरे नचारी मंडल जब भैंसे पर सवार होकर को नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नामांकन के बाद जब उनसे इस कदर आने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गरीब हूं और मेरे पास गाड़ी नहीं है. ऐसे में मेरे परिजनों कहा कि बेटा तुम भैंसे से ही नामांकन करने जाओ.
बैल गाड़ी पर सवार होकर करने पहुंचे नामांकन
वहीं, दूसरा मामला जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का है, जहां से प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे अब्दुस सलाम खान उर्फ डॉक्टर मुन्ना खान बैलगाड़ी पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन दर्ज करवाने दरभंगा समाहरणालय पहुंचे. उनका मानना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी, महिलाओं की सुरक्षा समेत अनेक काम में राज्य और केंद्र सरकार विफल रही है. इसीलिए इस बार उनके द्वारा जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.