पटना: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री की तीन रैलियां बिहार में है अपनी रैलियों के साथ प्रधानमंत्री बिहार चुनाव में आगाज करेंगे प्रधानमंत्री की रैली के ठीक पहले कांग्रेस ने तैयार की सवालों की फेहरिस्त. कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया सवालों का लिस्ट और पूछा 10 सवाल.
कांग्रेस के दस सवाल
1: केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देती.
2: पिछले चुनाव में 500 करोड़ की लागत से भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर मोदी जी ने वोट और वाहवाही तो खूब लूटी पर आज तक भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी कि एक भी ईंट नहीं लगे.
3: बिहार के युवाओं को कौशल विकास का झूठा सपना क्यों दिखाया कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना के नाम पर मोदी सरकार ने झूठ क्यों परोसा.
4: बिहार में बिजली उत्पादन को लेकर झूठ क्यों बोला.
5: मोदी जी द्वारा घोषणा की गई 15 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पटना की सिसका लेन रिंग रोड कहां गुम हो गई.
6: गंगा मैया पर मनिहारी से झारखंड के साहिबगंज को जोड़ने वाली 2 हजार करोड़ के पुल की घोषणा पर मोदी जी ने वाहवाही तो खूब लूटी पर योजना को खत्म क्यों कर दिया.
7: 400 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार में पड़ने वाले श्री राम जानकी मार्ग और उत्तर प्रदेश सीमा से सीवान मधुबनी सीतामढ़ी भारत नेपाल सीमा तक बनने वाली फोर लेन सड़क का क्या हुआ.
8: मोदी जी की घोषणा के अनुसार 5000 करोड़ की लागत से बनने वाली कोसी पुल और उचैत भगवती स्थान से मेसी सीता स्थान को जोड़ने वाली 5000 करोड़ की सड़क कहां खो गए.
9: मोदी सरकार ने सियाराम को धोखा क्यों दिया मोदी जी द्वारा घोषणा किए गए बिहार में रामायण सर्किट के 100 करोड़ रुपए कहां गुम हो गए.
10: सीता मैया को लेकर मोदी सरकार की बेरुखी क्यों सीतामढ़ी के पुरौना में माता सीता के प्रकार के स्थल परिसर में भगवान राम माता सीता के जीवन पर बनने वाले संग्रहालय से मोदी सरकार से ने क्यों इंकार किया.