पटना: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने विपक्षी पार्टियों पर आरोप प्रत्यारोप के बहाने निशाना साधने का कोई मौका नही छोड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपने विपक्षी पार्टी जेडीयू और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का आरोप
कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के शासनकाल में आधी आबादी की दुर्दशा हुई है. अब महिलाओं की मूलभूत मुद्दों को हासिये से मुख्यधारा में लाने की जरूरत है, महिला समानता,सुरक्षा में बिहार फीसड्डी है. बिहार में 2017 से 2020 तक अपराध में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हर दिन 50 से ज्यादा मामले महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले दर्ज़ होते हैं, 60 प्रतिशत महिलायें कुपोषित हैं, 20 साल से 29 साल की महिलाओं में 90 प्रतिशत महिलाएं बेरोजगारीकी मार झेल रही हैं. सुशासन बाबू के इस सरकार में ये हालत महिलाओं की है. साल भर में महिलाओं को एक नौकरी नही मिली. बिहार दूसरे नम्बर में महिलाओं के अपहरण और भगा के ले जाने के मामले में अव्वल है. निर्भया फंड का एक रुपया बिहार में जून 2019 से अब तक खर्च नही हुआ है, साइबर क्राइम प्रीवेंशन में एक रुपया खर्च नही है, मुंगेर में एक माँ के 18 साल के बेटे को इसलिए गोली मारी दी गयी क्योंकि वो दुर्गा भक्त था. मोदी जी के पोस्टर लगे हैं सब जगह, लोग पूछ रहे हैं की मोदी जी ने किया क्या है, कौन वोट देगा इन्हें जिन्होने कुछ किया हीं नही है आप नकारा और निकम्मे हैं, लोग क्यों वोट दें आपको. सुशासन बाबू पूरे तरीके से कुशासन कर पस्त पड़ गए हैं आज बिहार की जनता कह रही की हमारे मुद्दे पर बात हो. जब तक जद यू और भाजपा की विदाई नही तब तक ढिलाई नही.