बगहा: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान कई बार खुद को सुपीरियर बताने के चक्कर में पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प होने की खबर सामने आती है. ताजा मामला वाल्मीकी नगर का है जहां चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू के सीटिंग विधायक के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की.


मिली जानकारी अनुसार आज शाम वाल्मीकि नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश सिंह का काफिला जेडीयू प्रत्याशी के आवास के सामने से गुजर रहा था. जुलूस के रूप में काफिला भेडिहारी की तरफ बढ़ा, जहां दोनों प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाए जाने लगे. ऐसे में जेडीयू कार्यकर्ता कांग्रेस के जुलूस को रोकने की कोशिश करने लगे.


इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हुई और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ दिए गए. इस दौरान प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही. हालांकि काफी देर तक चली झड़प के बाद किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया. इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रत्याशी पर प्रशासन से मिलीभगत का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से न्याय की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Polls: युवा चिराग ने युवाओं को सौंपा LJP के चुनाव प्रचार का जिम्मा, फ्लैशमॉब से वोटर्स को लुभाने का प्रयास

Bihar Polls: प्याज की कीमतों को लेकर तेजस्वी ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'अब महंगाई बन गई है भौजाई'