सुपौल: बिहार के सुपौल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद चुनावी अखाड़े में उतरे मिन्नत रहमानी ने अपने प्रचार का आगाज शिक्षकों के बीच जाकर किया है. शिक्षक के बेटे होने के नाते उन्होंने सबसे पहले शहर के शिक्षक संघ भवन में बैठक कर इस बार एक मौका देने का आग्रह किया है.


सुपौल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों के बीच उन्होंने अपने एजेंडे को रखा और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया. कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं, पार्टी ने मुझे योग्य समझ के यहां भेजा है. मैं अगर विधायक बनता हूं तो इस क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों की आवाज सदन तक पहुंचाऊंगा.


उन्होंने कहा कि जदयू नेता विजेन्द्र यादव के 30 साल बनाम उनका आने वाला 5 साल होगा. बता दें कि मिन्नत रहमानी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं, और वे चर्चा में तब आये थे जब उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी के दस सदस्यीय केपेनिंग टीम लिया गया था.