मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव चुनाव लड़ेंगी. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से सुभाषिनी यादव को उम्मीदवार बनाए जाने पर इस सीट का चुनावी समीकरण काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि इस सीट से जदयू प्रत्याशी के रूप में निरंजन मेहता चुनावी मैदान में हैं.


शरद यादव कई बार जीत चुके हैं मधेपुरा से चुनाव


वहीं आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर जाप का दामन थामे इंजीनियर प्रभास जाप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सुभाषिणी यादव के इस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने पर यहां का चुनाव काफी संघर्षपूर्ण हो गया है. बता दें कि सुभाषिनी यादव के पिता शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं और इस क्षेत्र में खासे लोकप्रिय भी हैं.


पिता की लोकप्रियता का फायदा मिला है या नहीं?


अब देखना यह है कि सुभाषिनी यादव को अपने पिता की लोकप्रियता का फायदा मिलता है या नहीं. सुभाषिनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बार बिहारीगंज से ऐसे प्रत्याशी को चुना जाएगा जो जनता के बीच रहे और क्षेत्र का विकास कर सके.