पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अमीर प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है. इलेक्शन वॉच के सर्वे के आधार पर नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार इस चरण में अमीर प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस सबसे उपर है. इस चरण में 94 सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएगें, इन प्रत्याशियों में अमीर प्रत्याशियों की सूची बहुत लंबी है.
अमीर प्रत्याशियों की औसत संख्या
दूसरे चरण के मतदान में कुल प्रत्याशियों की संख्या 1463 है जिनमें से 495 प्रत्याशी यानी 34% करोड़पति है इनकी औसत संपत्ति 1.72 करोड़ हैपार्टी के हिसाब से देखें तो औसत संपत्ति के मामले में कांग्रेस सबसे टॉप पर है, इसके 24 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 10.25 करोड़ है वहीं जेडीयू के 43 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.5 करोड़ है तो आरजेडी के 56 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.82 करोड़ है, एलजेपी की बात करें तो 52 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.86 करोड़ है वहीं बीजेपी के 46 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ और बीएसपी के 33 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.30 करोड़ है.
करोड़पति प्रत्याशी में कांग्रेस टॉप पर
इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति प्रत्याशियों में टॉप थ्री में कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक प्रत्याशी मैदान में है जिनमें वैशाली के कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह के पास सबसे ज्यादा 56 करोड़ की संपत्ति है, वहीं बीजेपी से तीन गुना अधिक अमीर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वहीं पार्टी के हिसाब से बीजेपी के 46 में से 39, कांग्रेस के 24 में से 20 आरजेडी के 56 में से 46, जदयू के 43 में से 35 लोजपा के 52 में से 38 और बीएसपी के 33 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से अधिक है. कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.25 करोड़ जेडीयू के 43 की 4.95 करोड़ आरजेडी के 56 की 4.82 करोड़ बीजेपी के 46 प्रत्याशियों की 3.44 करोड़ है.