पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की ओर कदम बढ़ाया है और हमरी कोशिश लगातार जारी है हैं. इस वैक्सीन का काम पूरा होने पर बिहार की जनता को मुफ्त में कोरोना के टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद बिहार की सियासत में घमासान छिड़ गया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला ने तो इस घोषणा पत्र का खंडन भी कर डाला.


बीजेपी के घोषणा पत्र का कांग्रेस ने किया खंडन


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के घोषणापत्र पर कहा कि बिहार को नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार ने गर्त में धकेला है. कोरोना महामारी मजाक उड़ाने का विषय नही है. नीतीश बाबू और सुशील मोदी इतने बेशर्म हैं कि जब लोग बिहार में परेशान होकर वापस आ रहे थे तो इन लोगों ने कहा बिहरियों को बिहार में घुसने नही देंगे. केन्द्र के मंत्रियों ने उस वक़्त एक बार भी आ कर इनका हाल नही पूछा, अब चुनाव में सब आ कर झूठ बोल रहे हैं. मोदी जी ने राष्ट्र सम्बोधन में कहा की एक साल तक वेक्सीन नही आयेगी, और ये बेशर्म लोग बिहार के लोगों को बरगला रहे हैं. बीजेपी के लोग झूठ बोलिए मगर यहां के लोग का मज़ाक मत बनाईये. हमें इस पर ऐतराज है. GDP का मतलब G से ज्ञान D से देकर P से प्रताड़ित करना है.


कांग्रेस के सवाल पर तल्ख हुई भाजपा


कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए हमले पर बीजेपी एक बार फिर हमलावर हो गई है बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री ने यह कभी नहीं कहा था कि 1 साल बाद वैक्सीन आएगी बल्कि ये कहा था   जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई में यानी जब तक दवाई पूरी तरह से आ नहीं जाती है तब तक आप सतर्क रहें, और जहां तक वैक्सीन का सवाल है हमारे देश के वैज्ञानिक दूसरे चरण के ट्रायल को पूरा कर रहे हैं और जल्द ही दवा आ जाएगी जहां तक कांग्रेस  का सवाल है तो विकास उन्हें कभी दिखाई नहीं देती, क्योंकि जो विकास करना ही नहीं जानता उसे विकास क्या दिखाई देगी. देश को रसातल में ले जाने वाली कांग्रेस के लिए इस तरह के हमले कोई नई बात नहीं है