बिहार चुनाव: BJP MLA के आवास पर लड्डू बनाने में जुटे कारीगर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- भारी मतों से होगी जीत
पटनासाहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के एक दिन पूर्व से ही अपने विधायक नंदकिशोर यादव की जीत के बाद लड्डू वितरण की तैयारी में जुट गए हैं.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीनों चरण का मतदान सम्पन्न हो गया. कल मतगणना होगी जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि, एग्जिट पोल्स के जो रुझान आए हैं, उस अनुसार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते नजर आ रही है. ऐसे में एग्जिट पोल्स आने के बाद एक तरह जहां महागठबंधन खेमे में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरह एग्जिट पोल को गलत बताते हुए एनडीए खेमे में भी जश्न की तैयारी शुरू गई है.
पटनासाहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के एक दिन पूर्व से ही अपने विधायक नंदकिशोर यादव की जीत के बाद लड्डू वितरण की तैयारी में जुट गए हैं. कारीगर कई क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं का मानना है कि नंदकिशोर यादव 50 हजार से ज्यादा मतों से विजय होंगे और बिहार में NDA की सरकार बनेगी. अब देखना होगा कि कल भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दावा कितना सही होता है और लड्डू की मिठास बढ़ती है या फीकी होती है.