पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. यह चुनाव कोरोना काल में देश में होने वाला पहला आम चुनाव है . इस चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की तरफ से कई निर्देश भी दिए गए हैं. तमाम दलों के स्टार प्रचारकों की रैलियां भी सिमित कर दी गई हैं. इस बार चुनाव में रैलियों की संख्या घटने का सीधा असर उड़नखटोला के व्यवसाय पर पड़ा है. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में हेलीकॉप्टर की मांग घट गई है.



पिछले चुनाव की तुलना में पचास फीसदी कम बुक हुए हेलीकॉप्टर



कोरोना काल में हो रहे चुनाव में चौपड़ के व्यवसाय में कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने सिर्फ 13 हेलीकॉप्टर बुक किए हैं , जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की मांग पर 25 हेलीकॉप्टर मंगाए गए थे, वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए 32 हेलीकॉप्टर की डिमांड थी.



किस पार्टी के कितने हेलीकॉप्टर मैदान में



इस चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट सिमित होने से तमाम पार्टियों की चौपड़ की डिमांड भी कम हो गई है. इस बार जो हेलीकॉप्टर चुनाव प्रचार में इस बार लगाए गए हैं उनमें सबसे अधिक हेलीकॉप्टर की बुकिंग बीजेपी ने करायी है, बीजेपी ने 7 हेलीकॉप्टर तो कांग्रेस ने दो, जेडीयू ने एक, आरजेडी के एक, जाप ने एक और आरएलएसपी ने एक की बुकिंग करायी है.पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री रविशंकर के चुनावी दौरे से लौटते समय लैंडिंग के दौरान जो हेलीकॉप्टर तारों से टकरा कर छतिग्रस्त हो गया था वो हेलीकॉप्टर ग्राउंडेड होकर स्टेट हैंगर में ही है.



हेलीकॉप्टर के किराए में भी गिरावट



पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में लैंडिंग का काम मुंबई की एविएशन कंपनी करती है. इस कंपनी के इन्चार्ज से मिली जानकारी के हिसाब से इस बार कोरोना का व्यवसाय पर इतना व्यापक असर पड़ा है कि हेलीकॉप्टर के किराए और फ्लांइग ऑवर में कमी हो गई है. 2015 कसे चुनाव में जिस डबल इंजन हेलीकॉप्टर का रेट पौने दो लाख से चार लाख प्रति घंटा हुआ करता था इस चुनाव में रेट घट कर प्रतिघंटे एक लाख साठ हजार से तीन लाख हो गई है. डबल इंजन में दो पायलट के अलावे चार से छ यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है. वहीं सिंगल इंजन के हेलीकॉप्टर की कीमत पिछले चुनाव में नब्बे हजार से डेढ़ लाख प्रति घंटे थी इस बार घट कर सत्तर हजार से सवा लाख तक हो गई है.इसमें पायलट के अलावे दो से तीन पैसेंजर की क्षमता होती है.