पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को सफल और शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए पटना और नालंदा जिला के निर्वाचन की समीक्षा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने की, साथ हीं कोविड प्रोटोकॉल और निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार मतदान कराने का निर्देश दिया.बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत नालंदा जिला के 7 विधानसभा क्षेत्र और पटना जिला के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान केंद्रों सुरक्षित मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया गया.प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग कराने, हैंड सैनिटाइज कराने, ग्लब्स का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया . साथ हीं पटना और नालंदा के जिलाधिकारी को मतदान कक्ष में मतदाता और मतदान कर्मी के बीच भी सामाजिक दूरी रखने का भी निर्देश दिया.
मतदान केंद्रों को मानक के अनुरूप सैनिटाइज करने का निर्देश
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनर ,हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क उपलब्ध कराने तथा कार्ययोजना के अनुरूप पर्याप्त संख्या में बुथवार कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. साथ हीं प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान के 1 दिन पूर्व और मतदान के दिन भी समय-समय पर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है,
दियारा क्षेत्र में रिवर पेट्रोलिंग तेज करने और नावों के परिचालन पर रोक लगाने का दिया निर्देश
आयुक्त ने नदी के माध्यम से असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ की टीम द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराने और मतदान दिवस को विशेषकर दियारा क्षेत्र में नाव के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया, साथ ही पीपा पुल पर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया
लाइव वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था और कंट्रोल रूम से मतदान केंद्र पर संचालित गतिविधियों पर निगरानी
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केंद्र की पहचान कर लाइव वेबकास्टिंग की समुचित औरसुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है साथ हीं जिला स्थित कंट्रोल रूम को निगरानी करने का निदेश दिया है.