पटना: बिहार में चुनावी शोर के बीच कोरोना का कहर भी जारी है. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेताओं में कोरोना वायरस पाया गया है, उसके बाद से अब प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर ज्यादा अलर्ट जारी कर दिया गया है.कोरोना वायरस के लेकर अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री की आज बिहार में 3 सभाएं होनी है पहली सभा सासाराम में दूसरी सभा गया में और तीसरी सभा भागलपुर में होनी है. प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी करने वाले अफसर, सत्तापक्ष से जुड़े बड़े और स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि, बीएमपी पुलिस के पदाधिकारी, कर्मचारी और एसपीजी के जवान शामिल हैं. ये वो लोग हैं जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी वीआईपी एरिया से लेकर मंच तक ड्यूटी लगी है. इन सभी लोगों का कोरोना जांच किया गया.




प्रधानमंत्री की पहली सभा सासाराम में




प्रधानमंत्री की पहली सभा सासाराम में होनी है, इसको लेकर वहां लगभग दो हजार पुलिस और प्रसासनिक पदाधिकारी समेत डी एरिया में मौजूद रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई. सासाराम के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में कल ये जांच कराया गया और खास तौर पर एहतियात लेते हुए इस रैली में सुरक्षा के साथ सावधानियों का भी ख्याल रखा जा रहा है.




प्रधानमंत्री की दूसरी सभा गया में



प्रधानमंत्री की दूसरी सभा गया के गांधी मैदान में होनी है, इसको लेकर चुनावी जनसभा स्थल पर बनाये गए डी एरिया और वीआईपी दीर्घा में रहने वाले सभी लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना जांच की गई है.




प्रधानमंत्री की तीसरी सभा भागलपुर में




भागलपुर में खासकर प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कोरोना जांच के लिए 205 लोगों के सैंपल लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर हवाई अड्डा में रैली आयोजित की गई है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है. 205 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें 155 लोगों के सैंपल पुलिस लाइन में और 50 लोगों के सैंपल सदर अस्पताल में लिए गए हैं .सभी सैंपल की जांच आरटी पीसीआर मशीन से की जाएगी जिनके सैंपल लिए गए हैं उनमें बुधवार को 150 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी लोग निगेटिव हैं. आज प्रधानमंत्री भागलपुर हवाई अड्डे पर 2:40 जनसभा को संबोधित करेंगे यहां वह 23 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ शामिल रहेंगे भाजपा और जदयू के कई दिग्गज नेता और मंत्री के शामिल होने की संभावना है.