Bihar Election: CPI नेता कन्हैया कुमार ने किया मतदान, स्थानीय प्रशासन पर लगाया यह आरोप
कन्हैया कुमार के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा जो प्रोटोकॉल दिए गए थे उनमें से किसी का पालन स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बेगूसराय में भी 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की जा रही है. इसी क्रम में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के मसनदपुर केंद्र संख्या 220 पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने मतदान किया. हालांकि मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए हैं.
कन्हैया कुमार के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा जो प्रोटोकॉल दिए गए थे उनमें से किसी का पालन स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, ना ही सैनिटाइजर या ग्लब्स आदि जो मतदाताओं को देना था वह दिए जा रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है और बदलाव के लिए ही मतदान कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता केंद्र सरकार के जुमलों को समझ चुकी है और जुमलेबाजी के विरुद्ध ही मतदान करेगी. राज्य सरकार की मंशा पूरी तरह विफल हो चुकी है, क्योंकि राज्य सरकार इस कोरोना काल में चुनाव करना चाहती थी जिससे कि पुनः सरकार में आ सके. लेकिन जनता सरकार के इस षड्यंत्र को समझ चुकी है और बदलाव के लिए इस बार मतदान कर रही है.
Bihar Election: बिहार में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, सुबह 11 बजे तक 19.26% मतदान Bihar Election: इलेक्शन ड्यूटी में तैनात गुजरात निवासी बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत