पटना: महागठबंधन घटक दल सीपीआई एमएल की ओर से पटना की पालीगंज सीट से उम्मीदवार बनाए गए जेनएयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र विश्वविद्यालय का ही विस्तृत रूप है. जो थ्योरी सीखा उसका प्रैक्टिकल कर रहे हैं. जनता के मुद्दों और नौजवानों के बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं.


चंदे से लड़ेंगे चुनाव


असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए संदीप सौरभ का कहना है कि जनसेवा के मसकद से नौकरी छोड़ दी. जेनएयू चुनाव की तरह ही इस बार भी चंदे से चुनाव लड़ेंगे.


जनता 15 साल की नाकामी का लेगी हिसाब


बता दें कि पालीगंज सीट पर संदीप का मुकाबला पिछली बार आरजेडी की टिकट पर चुनाव जीते जयवर्धन यादव से होगी जो जेडीयू से चुनाव लड़ रहे हैं. संदीप का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह विधायक ने भी पाला बदल लिया. यह लोगों के साथ विश्वासघात है. इस चुनाव में जनता नीतीश सरकार की 15 सालों की नाकामी का हिसाब लेगी. शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब है.


नियमों को लेकर दिखे लापरवाह


इधर, लाल सलाम का नारे लगाते हुए नामांकन के लिए आई भीड़ में लाल के साथ आरजेडी और कांग्रेस के झंडे तो नजर आए लेकिन सोशल डिस्टेंस और मास्क आदि को लेकर लापरवाही दिखी. इस पर संदीप ने कहा कि चुनाव में यह होना ही है. इसीलिए हमलोगों ने चुनाव टालने की मांग की. चुनाव में कोरोना से बड़ी बीमारी बीजेपी-जेडीयू है जिसे पहले हराना है.