बिहार चुनाव: CPI (ML) नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने हिटलर से की PM मोदी की तुलना, कही ये बात
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कहा कि दुनिया के लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि हिलटर कोई चेले होंगे, लेकिन दो चेले है. ऐसे में जनता ने जिस तरह से हिटलर की हिटलरगिरी निकाली थी, उसी तरह दोनों चेले की भी हिटलरगिरी निकालेगी.
![बिहार चुनाव: CPI (ML) नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने हिटलर से की PM मोदी की तुलना, कही ये बात Bihar election: CPI (ML) leader Dipankar Bhattacharya compared PM Modi with Hitler, said this ann बिहार चुनाव: CPI (ML) नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने हिटलर से की PM मोदी की तुलना, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04043554/images-2020-11-03T230051.795_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा के वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी में केवटी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के समर्थन में मंगलवार को जनसभा आयोजित की गई, जिसमें भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए. इस दौरान महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग साथ ही अमेरिका में भी चुनाव चल रहा है.
उन्होंने कहा, " एक तरफ इटली के तानाशाह मुसोलिनी के नक्शे कदम पर चलने वाली डोनाल्ड ट्रंप है तो दूसरी तरफ जर्मनी के तानाशाह हिटलर के नक्शे कदम पर चलने वाली मोदी सरकार है." उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि हिलटर कोई चेले होंगे, लेकिन दो चेले है. ऐसे में जनता ने जिस तरह से हिटलर की हिटलरगिरी निकाली थी, उसी तरह दोनों चेले की भी हिटलरगिरी निकालेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए पहले कह रही थी कि नीतीश जी हमारे चेहरा होंगे, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में सिंगल ड्राइवर दिख रहा है. भाजपा ना राज धर्म निभा सकती, ना गठबंधन धर्म निभा सकती, इसलिए इनका गठबंधन टूट रहा है और हमारा महागठबंधन एकजुट है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से चुनाव हो रहे हैं, इनलोगों को लगा कि कोरोना के डर से लोग वोट डालने नहीं जाएंगे लेकिन जानता ने कहा कि हम कोरोना से नहीं डरेंगे हम सरकार बदल के रहेंगे और इसलिए केवटी भी अपने लोकप्रिय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को विधानसभा भेजेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)