दरभंगा: बिहार के दरभंगा के हायाघाट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में गोली मार दी और फरार हो गए. गोलीबारी की घटना में घायल रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू को समर्थकों ने घायल अवस्था में इलाज के लिये डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
मिली जानकारी अनुसार देर रात चुनाव प्रचार कर घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उनकी कार को बात करने के बहाने रोका और उम्मीदवार के गाड़ी से उतरते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी में चिंटू को दो गोली लगी. वहीं, कार के शीशे भी कई जगह टूट गए.
घटना के संबंध में नगर एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि चिंटू हायाघाट विधानसभा से काफी चर्चित उम्मीदवार रहे हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे किसी से मिल कर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उन्हें रोक कर गोली मार दिया गया. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पीड़ित के होश में आने के बाद कारण स्पष्ट होगा.
बता दें कि हायाघाट विधानसभा से राजद उम्मीदवार भोला यादव और भाजपा उम्मीदवार रामचन्द्र साह के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रविन्द्र नाथ सिंह ट्रैक्टर छाप पर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर बोले वशिष्ठ नारायण- राजनीति-समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता
बिहार: कैमूर में महिला ने पड़ोसी के पांच साल के बच्चे की गला काटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार