चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान कर दिया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, बिहार में पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे. दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे. तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी.


बीजेपी के मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के किसान प्रधानमंत्री के प्रति विश्ववस्त हैं. कृषि बिल किसानों को लाभ मिलेगा. विपक्ष बेकार का हंगामा किए हुए हैं. मंगल पांडे ने बिहार चुनाव से पहले गठबंधन में आई दरार और लोक जनशक्ति पार्टी की नाराजगी पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय बताया और कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.


एक बूथ पर 750 लोग ही करें मतदान


वहीं, मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जिंदा पार्टी है. वह लोगों की पार्टी है, चुनाव की तारीखों का इंतजार नहीं करती. हम बहुत दिनों से तैयार हैं. हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा,"फिर कुछ सवाल है हमारे मन में. चुनाव आयोग ने एक बूथ पर 1500 से एक हजार लोगों को आने के लिए बोला है, अगर मैं कहूं कि पोलिंग स्टेशन को देखूं, वक्त को देखूं, बूथ की दूरी को देखूं, दैहिक दूरी को देखूं तो मेरा मानना है कि इसे 750 लोग करना चाहिए."


जनता की सुरक्षा अहम 


मनोज झा ने आगे कहा,"हमारा मानना है कि चुनाव का वक्त एक घंटा और बढ़ाना चाहिए. क्योंकि कोरोना काल में यह जरूरी है." उन्होंने आगे कहा,"एक ऐतिहासिक फैसला है कि कोरोना काल में एक बहुत बड़ा चुनाव होने वाला है, तो माननीय चुनाव आयोग से एक प्रार्थना करता हूं कि वह वोट इंश्योरेंस की बात करें. जिससे की इस महोत्सव में शामिल होने से पहले लोगों के बीच में तो खौफ, वो खौफ खत्म हो जाए. "


मानसिक रूप से लालू प्रसाद साथ


मनोज झा ने आगे कहा कि पिछले चुनावों में लालू प्रसाद यादव हमारे बीच थे. इन चुनावों में उनकी गैर-मौजूदगी बहुत बड़ी बात है. लेकिन लोगों ने जमीन लोगों ने मन बना लिया है. बहुत जल्द ही आप इसका प्रभाव भी देखेंगे. उन्होंने कहा,"लालू जी शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं है, लेकिन मानसिक रूप से हमारे साथ हैं."


तेजस्वी यादव बोले ये
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के पलायन को नहीं रोक पाई, नीतीश कुमार बाढ़ पीढ़ितों से नहीं मिले. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया. नीतीश सरकार ने मजदूरों को अपमान किया. नीतीश कुमार के राज में अपराध और बेरोजगारी बढ़ी. इन चुनावों में बिहार की जनता ने मूड बना लिया है और उन्हें सबक सिखाएगी.


रवि शंकर प्रसाद बोले-बिहार की जनता देख रही है


वहीं, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर ने प्रसाद ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर भरोसा करती है. बिहार की जनता देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे पाकिस्तान और चीन के साथ संप्रभुता का साहस दिखाया है.


Bihar Elections: नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों पर होगी सख्ती, जानें- उम्मीदवार के लिए कैंपेनिंग के नियम