- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
Bihar Elections 2020: बिहार में 28 अक्टूबर से वोटिंग की शुरुआत, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
Bihar Elections 2020: बिहार में 28 अक्टूबर से वोटिंग की शुरुआत, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
Bihar Assembly Elections 2020 LIVE Updates: बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
25 Sep 2020 02:54 PM
तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास के 78 सीटों पर होगा.
दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को उत्तर बिहार के जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के 94 सीटों पर होगा.
पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के 71 सीटों होगा.
कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन का प्रिंटआउट जमा करना होगा. ऑफलाइन नमांकन की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों के घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है. दरअसल, देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग कुछ नियम बनाती है, इसे ही आचार संहिता कहा जाता है.
पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा, दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र में मतदान में होगा, तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. पहले फेज का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगा.
बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. पहले चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर, तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.
कोरोना से संक्रमित मरीज मतदान के आखिरी दिन अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में वोट डाल सकेंगे. चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.
चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन के लिए 2 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार. कोरोना मरीज आखिरी घंटे में वोट डालेंगे.
Bihar Election Dates 2020: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग. चुनाव में 6 लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है.
चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 7 लाख सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है. एक पूलिंग बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डालेंगे.
Bihar Election Dates 2020: चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू हो गई है. अब थोड़ी ही देर में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान किया जाएगा.
अन्य आयु वर्ग के मतदाताओं पर ध्यान दिया जाए तो 18-25 के आयु वर्ग के मतदाता 13.9 प्रतिशत, 26-30 के आयु वर्ग वाले 15.8 प्रतिशत, 51-65 के आयु वर्ग वाले 17.2 प्रतिशत और 65 से ऊपर आयु वर्ग वाले 9 प्रतिशत हैं.
31-50 वर्ष तक के मतदाता इस बार के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे. राज्य के कुल मतदाताओं की 44.1 प्रतिशत संख्या 31-50 आयु वर्ग के मतदाताओं की है.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
2015 के चुनाव में BJP ने 157 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 53 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. बीजेपी का वोट शेयर 37.48 रहा. LJP ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन महज 2 सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई. वोट शेयर 28.79 रहा. जीतन राम मांझी की पार्टी ने HAM एक सीट जीती थी. भाकपा माले ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. चार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. RLSP ने 2 दो सीटों पर जीत हासिल की.
2015 के चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. गठबंधन में जेडीयू और आरजेडी बराबर-बराबर सीटों पर लड़े. JDU ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ी और 71 सीटों पर जीत दर्ज की. उसका वोट शेयर 40.65 फीसदी रहा. RJD ने भी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 80 सीटों पर जीत दर्ज की. आरजेडी का वोट शेयर 44.35 फीसदी रहा. कांग्रेस को गठबंधन के तहत 41 सीटें दी गईं. इसमें से वह 27 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. वोट शेयर 39.49 रहा.
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को खत्म हो रहा है. इसलिए नई सरकार का गठन विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने से पहले जरूरी है.
इतना ही नहीं चुनाव के दौरान एक लाख 80 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जो पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कहीं ज्यादा होगी. इसके साथ ही एक पोलिंग स्टेशन पर वोट देने के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी सीमित की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, इस बार तीन से चार चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. हालांकि, 2015 में विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में हुआ था. इस बार कम चरणों में चुनाव कराने की वजह ये है कि 2015 में बिहार चुनाव में 72 हजार पोलिंग बूथ थे, लेकिन इस बार चुनाव आयोग करीब एक लाख छह हजार पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी कर रहा है. कोरोना काल चल रहा है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के लिए ऐसा किया गया है.
बैकग्राउंड
Bihar Assembly Elections 2020: भारतीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर साढ़े 12 बजे बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने बताया कि आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में शुक्रवार को आयोजित हो रही है. माना जा रहा है कि चुनाव कई चरणों में कराए जाएंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा हो सकती है.
कोरोना के कारण सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन करने के लिए चुनाव आयोग विज्ञान भवन के हॉल नंबर पांच में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. सोशल डिस्टैंसिंग के मद्देनजर सिर्फ पीआईबी एक्रिडेटेड पत्रकारों को ही एंट्री मिलेगी. कोरोना काल में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर आयोग पहले ही गाइडलाइंस जारी कर चुका है. हर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार मतदाता ही वोट देंगे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी.
कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 2015 में राजद और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसके कारण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. तब राजद, जदयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी. राजद को 80, जदयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं. जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव की पार्टी राजद के साथ खटपट होने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार चलाना शुरू किया.
नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं. बिहार में विपक्षी पार्टियां कोरोना के चलते चुनाव टालने की मांग कर रही थी, लेकिन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.