बिहार: वोटिंग से एक दिन पहले गया में दो जिंदा केन बम बरामद, पुलिस ने किए नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस बल को मिला बम और वक्त रहते नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
गया : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पूर्व 2 केन बम बरामद किया गया. गया के बाँकेबाजार प्रखण्ड के रौशनगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ यह 2 केन बम. पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस बम को प्लांट किया था, सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस बल को मिला बम और वक्त रहते नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
कहां और कैसे प्लान्ट किया था बम को
जिले के बांकेबाजार प्रखंड के रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंजान और मंजरी गांव में दो अलग अलग जगहों से 5kg और 2kg का केन बम को बरामद किया गया. चुनाव के कई दिन से पहले से ही गया पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपेरशन किया जा रहा है. गया जिले में कल मतदान है मतदान के पूर्व अर्धसैनिक बलों के द्वारा सर्च ऑपेरशन के दौरान रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंजान और मंजरी गांव के रास्ते के पुलिया के नीचे से केन बम को बरामद किया गया, बरामद केन बम को सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम डिफ्यूज करने में जुटी है.
ज्ञात हो कि मतदान के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए हिसंक घटना को अंजाम देने की योजना को लेकर पुलिया के नीचे केन बम को प्लांट किया गया था. जिसे पुलिस और अर्धसैनिक बल ने नाकाम कर एक बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचने में नक्सलियों को विफल कर दिया.