पटना: दिवंगत नेता रामविलास पासवान की मौत ने बिहार चुनाव में नया रूख ले लिया है. चुनावी सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर अपने ही पिता की मौत का साजिश रचने का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की है.
ऐसी कौन सी साजिश है जिसे छुपा रहे हैं चिराग?
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने चिराग पर आरोप लगाया है कि रामविलास पासवान जी के निधन के बाद अभी उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी, पूरा देश गमजदा था, देश का हर आवाम दुखी था, वैसी स्थिति में सिर्फ चिराग पासवान ही खुश थें और शुटिंग में व्यस्त थें. चिराग पर पिता की मौत का साजिश रचने का आरोप लगाते हुए हम प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से शक पैदा होता है और ऐसा लगता है कहीं ना कहीं रामविलास पासवान जी की मौत में चिराग पासवान ने साजिश की है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए हम नेता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है और मौत की न्यायिक जांच की मांग की है ताकि देश को पता लग जाए ऐसी कौन सी साजिश है जिसे चिराग छुपा रहे हैं.
छटपटाहट के कारण दे रहे शर्मनाक बयान
इधर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बीच बचाव करते हुए लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में चिराग पासवान की लहर चल रही है, उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है. ऐसे में बौखलाहट और छटपटाहट के कारण हम प्रवक्ता शर्मनाक बयान दे रहे हैं. कल तक हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी रामविलास जी को अपना अभिभावक बताते थें. ये बयान काफी निंदनीय है. बिहार की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
प्रवक्ता ने कहा दस को रिजल्ट आने वाले हैं इनकी पूरी तरह से मटियामेट होने वाली है. हमारे नेता और बिहार की जनता ने ये संकल्प लिया है कि एक भी वोट नीतीश कुमार और जदयू को नहीं देगी. दस को इनका सफाया तय है.
गौरतलब है कि बिहार में प्रथम चरण के चुनाव हो गए हैं वहीं दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार को होना है इसी बीच सियासी गलियारों में इस तरह के पत्र का आना क्या रंग रूप लेता है ये देखना काफी महत्वपूर्ण हो चुका है. आपको बता दें की विधानसभा का तीसरा और अंतिम चरण सात नवंबर को अथवा नतीजा दस नवंबर को आने वाला है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा?
बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?