हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभाओं का दौर जारी है. चुनावी सभाओं के साथ ही नेता जी का चुनावी स्टंटबाजी भी जारी है. ताजा मामला हाजीपुर में आयोजित केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के सभा की है, जहां मंत्री जी बीच सभा में ही रक्षा मंत्र पढ़ने लगे. वहीं जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता भगवान है और उनसे प्रार्थना करने में कोई बुराई नहीं है.
मंत्री जी की हो रही थी किरकिरी
दरअसल, दो दिन पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हाजीपुर के एक चुनावी सभा में जनता के सामने गिड़गिड़ाने वाली तस्वीर सामने आने के बाद मंत्री जी की किरकिरी हो रही थी. अपने क्षेत्र में हो रही एक चुनावी सभा में मंत्री जी कहते दिखे थे कि मेरी रक्षा करो, मेरी लाज बचाओ, मैं मुंह दिखने लायक नहीं रहूंगा.
मंच पर से हाथ जोड़कर की विनती
ऐसे में सोमवार को जब नित्यानंद राय हजीपुर के सेंदुआरी में चुनावी सभा करने पहुंचे तो कहने लगे कि मुझे अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. जनता भगवान है और भगवान के सामने बार बार यही कहूंगा कि मेरी रक्षा कीजिए. इस बात को मंत्री जे ने 11 बार दोहराया. इसके बाद उन्होंने मंच पर से ही हाथ जोड़कर कहा कि मेरी विनती को कोई मेरी कमजोरी न समझें. इधर, चुनावी सभा में मंत्री जी की इस हरकत को देखकर सभी हैरान दिखे.