Bihar Election: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव आज रोहतास में जनसभा को करेंगे संबोधित
रोहतास के 7 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में जनता को अपनी तरफ करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. जनता को अपने पाले में करने लिए सभी पार्टियों के नेता लगतार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आज सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव रोहतास के दो अलग-अलग जगह जनसभा को संबोधित करेंगे.
रोहतास के दो अलग-अलग जगह होगी जनसभा
मिली जानकारी अनुसार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में शामिल होने के लिए वो हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. बता दें कि उनका हेलीकॉप्टर काराकाट पंचायत सरकार भवन के परिसर में लैंड करेगा. इधर, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव जिले के अकोढ़ीगोला के उच्च विद्यालय, प्रेमनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका हेलीकॉप्टर भी इसी मैदान में लैंड करेंगा.
पहले चरण में होना है मतदान
मालूम हो कि रोहतास के सभी 7 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में जनता को अपनी तरफ करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया के गांधी मैदान जनसभा संबोधित की थी और इस दौरान कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी.
वर्चुअल रैली पर जोर देने की बात
बता दें कि कोरोना काल में चुनाव होने की वजह से इस बार चुनाव प्रचार के लिए कई नियम बनाए गए हैं. इस बार आयोग ने एक्चुअल रैली से ज्यादा वर्चुअल रैली पर जोर देने की बात की है. लेकिन चुनाव प्रचार और जनसभाओं का दौर जारी है.