सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. इसी क्रम में सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार के नामांकन में शामिल होने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने नामांकन के बाद मिथिलेश कुमार के पक्ष में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया.
भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं को देती है टिकट
जनसभा के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने वहां मौजूद जनता से मिथिलेश कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी का टिकट चाहिए, तो उनके नेता के नाम जमीन, बंगला और प्रॉपर्टी करनी पड़ेगी. कांग्रेस में भी टिकट की बिक्री की जाती है. वहीं, भाजपा और एनडीए में टिकट बेची नहीं जाती है, बल्कि मिथिलेश कुमार जैसे कार्यकर्ता को दी जाती है.
सीएम नीतीश की खुलकर की तारीफ
उन्होंने कहा कि बिहार में सबों ने 15 साल लालू यादव की सरकार को देखा है. उनके राज में कितना अत्याचार, दुराचार और भ्रष्टाचार हुआ था, यह सभी जानते हैं. सभी राज्य आगे बढ़े, जबकि बिहार पीछे रहा गया. नीतीश कुमार 15 वर्षों से बेहतर काम कर रहे हैं. इस दौरान उन पर एक भी दाग नहीं लगा. उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया है. यह चुनाव नीतीश कुमार या मंगल पाण्डेय का नहीं, बल्कि बिहार की जनता, महिला और युवा का भविष्य तय करने वाली है.
मंगल पांडेय ने कही यह बात
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस चुनाव से तय होगा कि बिहार विकास की ओर जायेगा या पीछे. यह तय होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा या कमजोर. पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने वादा के अनुसार सारा काम पूरा किया है, ऐसे में यह आपका निर्णय है कि आपको विकास का साथ देना है या भ्रष्टाचार का.
यह भी पढ़ें-
बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया सवाल- तेजस्वी और तेजप्रताप इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए