Bihar Election: जनसंपर्क के दौरान जनता ने नीतीश सरकार के मंत्री का किया विरोध, जमकर की नारेबाजी
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा जहानाबाद स्टेडियम में मोर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन के बाद जनसंपर्क कर रहे नेताओं को मतदाताओं के नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की अहले सुबह जब शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा जहानाबाद स्टेडियम में मोर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपनी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप गाड़ी में बैठे रहे.
युवकों ने वीडियो किया वायरल
इस दौरान कुछ लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. विरोध कर रहे लोग काम क्षेत्र में काम नहीं होने की बात कह रहे थे. इधर, विरोध कर रहे युवकों में से कुछ ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि कृष्णनंदन वर्मा ने पिछली बार जदयू उम्मीदवार के तौर घोसी से चुनाव जीता था, जबकि इस बार जहानाबाद से एनडीए से जदयू उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं.