समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में समस्तीपुर में मतदान होना है. जिले के पांच विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इसी क्रम में नामांकन के तीसरे दिन जहां विभूतिपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी रामबालक सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू प्रकाश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.


इधर, हसनपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी राजकुमार राय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. कोरोना काल के बीच बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं. साथ ही आयोग ने मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. बावजूद इसके इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.


जेडीयू उम्मीदवार और हसनपुर के मौजूदा विधायक जयकुमार राय ने सोमवार को नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. नामांकन में नेता जी के साथ आए लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क दिखा और ना ही वह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कर रहे थे. इतना ही नहीं नामांकन केंद्र से 500 मीटर की परिधि में लागू धारा-144 का भी लोगों ने पालन नहीं किया.


सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि नियमों का अनुपालन करवाने के लिए वहां पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. लेकिन वह भी तमाशबीन बन सब कुछ देखते रही.