Bihar Election: पूर्व सीएम मांझी और पप्पू यादव की पार्टी को EC ने आवंटित किया ये चुनाव चिन्ह
कोरोना वायरस के कहर के बीच चुनाव आयोग तय समय पर ही बिहार चुनाव करवाने का एलान कर चुका है.
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले आयोग ने आज 12 रजिस्टर्ड पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. चुनाव आयोग ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 'कड़ाही' जबकि पप्पू यादव की पार्टी जाप को 'कैंची' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच चुनाव आयोग तय समय पर ही बिहार चुनाव करवाने का एलान कर चुका है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को खत्म हो रहा है. इसलिए नई सरकार का चयन विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले जरूरी है.
चुनाव आयोग ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम को कड़ाही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जबकि पप्पू यादव की पार्टी को कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.आज 12 रजिस्टर्ड पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. pic.twitter.com/TNsZRdgn6d
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 15, 2020
अगर पिछले चुनाव के ट्रैक रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाए तो सितंबर महीने के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. 2015 में चुनाव आयोग ने सितंबर महीने में ही चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया था.
243 सीटों पर होगा चुनाव
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर 62778 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: महागठबंधन में सीटों का नहीं बैठ पा रहा समीकरण, जानें- कहां फंस रहा है पेंच
बिहार: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं, वक्त आने पर बता देंगे फार्मूला- देवेंद्र फडणवीस