जहानाबाद: सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. जदयू उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद वर्मा ने कहा कि सूबे में फिर नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की भारी बहुमत से सरकार बनेगी.
नई सरकार में तेजी से होगा विकास
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्देश्य न्याय के साथ विकास और सबका विश्वास है. बिहार तेजी से विकास कर रहा है, नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार और तेजी से बढ़ेगा. अपना क्षेत्र बदलने पर कहा कि परिस्थितियों और नेता के आदेश पर जहानाबाद से चुनाव लड़ रहा हूं.
एनडीए जहानाबाद की तीनों सीटों पर जीतेगी चुनाव
उन्होंने कहा कि एनडीए जहानाबाद की तीनों सीटों पर चुनाव जीतेगी. लोजपा के अलग होने से एनडीए की सेहत पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर एनडीए में किसी तरह का भी मतभेद नहीं है. बता दें कि नामांकन के दौरान मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार और जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद भी मौजूद थे.