पटना: महामारी के बीच चुनाव आयोग फुल ऑन बिहार विधानसभा चुनाव कराने के मूड है. विपक्षियों के कई बार कहने के बावजूद आयोग चुनाव टालने के मूड में दिख रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार और मतदान प्रक्रिया के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-


1. महामारी को देखते हुए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं.


2. भारतीय राजनीति की इतिहास में पहली बार उम्मीदवार जमानत राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.


3. कन्टेनमेंट जोन को ध्यान में रखते हुए एक बार में उम्मीदवार के साथ केवल 5 लोग ही कंपेनिंग के लिए जाएंगे.


4. जन सभा या रैली आयोजित करने की इजाजत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर दी जाएगी.


5. मतदान के दौरान बूथ पर मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेस शील्ड और पीपीई किट का इस्तमाल अनिवार्य होगा.


6. साथ ही मतदाता जो मतदान के लिए आएंगे उन्हें वोटिंग प्रक्रिया से पहले हैंड ग्लव्स प्रदान करना अनिवार्य होगा.


भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर महामारी के दौरान चुनावी गाइडलाइंस के संबंध में जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर कोरोना महमारी से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी कर रही है. ऐसे में आयोग ने 17 जुलाई, 2020 को सभी राजनीतिक पार्टियों से 31 जुलाई, 2020 तक सभी पार्टियों से चुनाव आयोजित कराने को लेकर सुझाव मांगे थे.


31 जुलाई, 2020 तक सभी पार्टियों द्वारा सुझाव नहीं दिए जाने से आयोग ने तिथि बढ़ाकर 11 अगस्त, 2020 तक सुझाव देने की बात कही थी. ऐसा में 11 अगस्त तक मिले सभी पार्टियों के सुझाव को ध्यान रखते हुए आयोग ने चुनाव के लिए उपरोक्त गाइडलाइन जारी की है.