गया : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है जिसके लिए आज तमाम क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदानकर्मियों सहित भारी संख्या में सुरक्षा बलों को रवाना किया गया. पहले चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में विभिन्न कंपनियों के सुरक्षा बलो को तैनात किया गया हैं ताकि नक्सल प्रभावित इलाकों में किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना न हो सके.




जिला प्रशासन ने दी तैयारी की जानकारी




विधान सबा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोबरा, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी कंपनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है वहीं एयर सर्विलांस के लिए 1 चॉपर की व्यवस्था की गई है. साथ हीं यह भी कहा कि चुनाव सुचारु ढंग से कराने के लिए 18 हजार सुरक्षा बल, 20 हजार मतदानकर्मी और 2500 मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है. इसके साथ हीं मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी के पहुंचने के पहले और चुनाव शुरु होने के पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनीटाइज रहेंगें.