गया: बिहार के गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के करजरा गांव में किसानों ने जनप्रतिनिधियों के आगे अपनी मांग रखने का अनोखा तरीका निकाल लिया है. किसानों ने अपने खेतों में प्रत्याशियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पुतला लगाया है और सिंचाई के लिए अक्षय ऊर्जा की मांग रखी है.
किसानों ने खेतों में लगाया पुतला
तस्वीर में दिख रहे यह पुतले खेतों में फसलों को पशु-पक्षियों से बचाने के लिए नहीं लगाए गए हैं, बल्कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन प्रत्याशियों के लिए लगाए गए हैं, जो चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार करने आते हैं. खेतों में खड़े इन पुतलों में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तख्ती लगाई है.
किसानों ने बताई अपनी परेशानी
इस संबंध में गांव के किसानों ने बताया कि इनदिनों सिंचाई का साधन एकमात्र बिजली ही बचा है. चूंकि बारिश तो अब मौसम के अनुकूल होती नहीं है. लेकिन जो बिजली मिल रही, उससे सारा काम निपटाना संभव नहीं होता है. चूंकि गांवों में लो वोल्टेज की शिकायत रहती है, ऐसे में सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है. अगर सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति हो जाती तो काफी लाभ मिलता, इसलिए अक्षय ऊर्जा की मांग की है.
वहीं गांव में सीड संस्था से जुड़े सदस्य ने बताया कि अक्षय ऊर्जा के प्रति जिले के गांवों में जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. ताकि ग्रिड बिजली का उपयोग कम कर अक्षय ऊर्जा यानी सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को लाभ मिल सके.