पटना: आज बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना की घड़ी है. बिहार में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला चंद घंटों में हो जाएगा, ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है, और जीत के लिए कोई पूजा पाठ का सहारा ले रहा है तो कोई हवन के सहारे भगवान को खुश करने की कोशिश में लगा है.ऐसे में बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने नतीजे आने से पहले हीं हवन पूजन शुरु कर दिया. ये हवन पूजन किसी की जीत के लिए नही बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की हार के लिए. असम्भव नीतीश मुक्त सरकार के लिए एलजेपी के नेता पटना के मंदिरों में हवन और पूजन में जुटे हैं. दरअसल आज फैसले की घड़ी है और इस फैसले की घड़ी का फासला अब धीरे धीरे कम होने लगा है चंद घंटो में तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में किसकी बनेगी सरकार और इसको लेकर सभी जगह सुबह से ही पूजा-पाठ और भगवान की आराधना की जा रही है.



एलजेपी के नेताओं ने भी पटना में हवन और पूजा करना शुरु कर दिया है और भगवान से लगातार यही दुआ मांग रहे हैं कि नतीजे चाहे जो भी आएं लेकिन बिहार में फिर से नीतीश ना आएं. पटना में एलजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू की अगुवाई में इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के चुनाव में इस बार चिराग और उनकी पार्टी लीक से हटकर राजनीति कर रही है, जिसमें नीतीश कुमार और उनकी अगुआई को पछाड़ने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. अपनी पार्टी की जीत को लेकर भी एलजेपी के नेताओं का दावा है कि इस बार एलजेपी को बड़ी संख्या में सीटें मिलेगी.