Bihar Election: गिरिराज सिंह ने चिराग पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी 23 तारीख को बताएंगे उनकी हैसियत
गिरिराज सिंह ने कहा कि चिराग खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहते हैं, लेकिन वो दिल में रावण का जाप कर रहे हैं. वो बिहार में चिराग-तेजस्वी की सरकार बनवाना चाहते हैं.
पटना: एनडीए से अलग होने के बाद एलजेपी और एनडीए घटक दल के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. एनडीए नेता लगतार चिराग पर हमला बोल रहे हैं, वहीं चिराग भी एक-एक हमले का पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने चिराग पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, " चिराग के मुंह पर तो राम है लेकिन वो मन में रावण का जप कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को उनको उनकी हैसियत बताएंगे. "
नित्यानंद के बयान का किया समर्थन
गिरिराज सिंह ने कहा, " चिराग खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहते हैं, लेकिन वो दिल में रावण का जाप कर रहे हैं. वो बिहार में चिराग-तेजस्वी की सरकार बनवाना चाहते हैं. लेकिन 23 अक्टूबर को जब बिहार में पीएम मोदी चुनावी रैली करेंगे तब चिराग पासवान की हैसियत भी बताएंगे." वहीं उन्होंने नित्यानन्द राय के उस बयान का खुल कर समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनेगी तो आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे.
वोटकटवा कह कर रहे अपमान
बता दें कि इससे पहले चिराग ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि एलजेपी को वोटकटवा कहने वाले रामविलास पासवान का अपमान कर रहे हैं. यह देख कर दुख होता है. बीजेपी नेता बोल कर दिखाएं कि अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिला तो हम एलजेपी का साथ नहीं लेंगे. हम प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगा रहे, कोई लगायेगा तो हम कार्रवाई करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री मेरे दिल में हैं.
सभी बीजेपी उम्मीदवार को मेरा समर्थन
वहीं, जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयशी सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील करने के संबंध में उन्होंने कहा कि केवल श्रेयसी ही नहीं पांच सीटों को छोड़ कर सभी बीजेपी उम्मीदवारों को मेरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता. आरजेडी- कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. नीतीश मुख्यमंत्री बने तो विपक्ष में बैठूंगा.
बीजेपी-एलजेपी बनाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर से प्रचार में उतरूंगा, जल्द घोषणापत्र जारी होगा. ऐसी स्थिति में भी बीजेपी गठबंधन धर्म निभा रही है, यह सीखने लायक बात है. प्रधानमंत्री से मेरी कोई अपेक्षा नहीं है, वो मेरा नाम लेकर विरोध करें तो भी कोई बात नहीं. उन्हें धर्मसंकट में नहीं डालना चाहता. एनडीए से अलग होने की वजह नीतियां हैं सीटों की संख्या नहीं. लेकिन परिणाम के बाद बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: चुनावी सभा में भीड़ देख उत्साहित हुए सुशील मोदी, बोले-कहां है कोरोना, लगता है कि भाग गया गिरिराज सिंह का चिराग पासवान पर निशाना, कहा- वे JDU और BJP में कंप्यूजन पैदा करना चाहते हैं