सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के पटेल मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा संबोधित की. इस चुनावी सभा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 370 को लेकर महबूबा मुफ़्ती, कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज देश को सोचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भारत के लिए काम किया वो पहले क्यूं नहीं हो पाया?
गिरिराज सिंह ने कहा, " पीएम मोदी ने एक देश-एक कानून लाया, 370 को हटाया. अब कांग्रेस और आरजेडी के लोग कहते हैं हम सत्ता में आएंगे तो फिर से 370 लाएंगे. ये वही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हैं जो पुलवामा में जब अटैक हुआ था तो सेना से सबूत मांग रहे थे. आज पाकिस्तान के संसद ने सच्चाई बता दिया, अब हमें सबूत देने की जरूरत नहीं है."
उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो फ्रांस में आतंकवादियों पर कार्रवाई होती है , तो भारत में फ्रांस के लिए जुलूस निकालते. बर्मा देश में रोहिंग्या पर कार्रवाई होती है, तो मुम्बई में जुलूस निकालते. ऐसे सभी परिस्थितियों में कांग्रेस और आरजेडी की जुबान बंद होती है और वो उनका समर्थन करते हैं. अब देश को इन विध्वंसकारियों को जबाब देना है.
वहीं, उन्होंने चिराग पासवान पर भी हमला करते हुए कहा कि हमें क्या पता वो क्या करेंगे? ये तो वो बताएंगे कि क्या करेंगे. NDA में केवल चार पार्टी है. यह जो मोदी जी को राम कह रहे हैं और खुद को हनुमान कह रहे हैं, मैं पूछता हूँ ये तेजस्वी के खिलाफ जुबान क्यूं नहीं खोल रहे हैं ,कांग्रेस के खिलाफ जुबान क्यूं नहीं खोल रहे हैं? ये कौन सा खिचड़ी पका रहे हैं, ये तो लोग भी जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बात