दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए कल वोटिंग होनी है, लेकिन वोटिंग से पहले आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से गुजरात दंगे पर दिए गए बयान से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरसअल, कल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.


आरजेडी और तेजस्वी पर लगातार हो रहे वार पर पलटवार करते हुए उन्होंने गुजरात दंगे का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी नीति देश में नफरत और दंगा फैलाने की रही है, उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है. उनको यह समझने की जरूरत है कि देश बचेगा, तभी राजनीति बचेगी. प्रधानमंत्री पद की एक गरिमा होती है, जो नरेंद्र मोदी भूल चुके हैं. उन्हें आज भी लगता है कि वो गुजरात में दंगा कराने वाले मुख्यमंत्री हैं.


वहीं, योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यूपी की जनता नहीं है. इस बार एनडीए की पोल खुल चुकी है. बिहार में परिवर्तन होगा और यहीं से पूरे देश में संदेश जाएगा कि देश में भी परिवर्तन होना है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब पराजय होने लगती है, तो बौखलाहट दिखने लगती है. लेकिन सत्ता किसी की बपौती नहीं है.


डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा राबड़ी देवी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की सुर्खियों में रहने की फितरत है. वे घृणा और विद्वेष की राजनीति करते हैं. सीएए-एनआरसी पर योगी के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी माई की लाल में हिम्मत नहीं है, जो भारत के नागरिकों को बाहर निकाल सके.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर बोले वशिष्ठ नारायण- राजनीति-समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक टली, अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे