पटना: बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं, देश की राजनीति की धुरी भी इन दिनों बिहार में नजर आ रही है.बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर पटना पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, कहा देश विरोधी बात करती है कांग्रेस, साथ हीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर कहा कि कि परसो प्रधानमन्त्री आ रहे हैं,कई तरह के आकलन सामने आ रहे हैं. बिहार भारत के अन्य प्रान्तों से अलग है. राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय मुद्दे भी बिहार की राजनीति को प्रभावित करते हैं. नरेंद्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होने पूर्वी भारत को सिर्फ बातों में सिमित नही रखा, उन्होने माना कि जब तक पूर्वी भारत का विकास नही होगा तब तक देश का पूर्ण विकास हम नही कर सकते हैं.





कांग्रेस पर बरसे धर्मेन्द्र प्रधान




धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही,सिर्फ समाज में तनाव पैदा करना चाहती है, कांग्रेस अब आज़ादी वाली पार्टी नही रही. अब तो चाइना की भाषा बोलते हैं कांग्रेस वाले, अपनी सैनिक शक्ति कमजोर करने को अपने देश में सावल पैदा करते हैं ये, कभी कभी पकिस्तान की भाषा भ बोलते हैं पता नही ये क्या कर रहे हैं समझ से परे है.




बिहार के लिए सौगात




केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र  प्रधान ने बिहार के लिए इन सौगातों की बौछार करते हुए कहा 2022 तक अगर गरीबों को घर मिलेगा तो सबसे ज्यादा बिहार को मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है मेरी सरकार गरीबों के लिये समर्पित है. बरौनी रिफाईनरी का विस्तार हो रहा है, उज्ज्वला योजना यहां कारगर तरीके से लागू की गयी है, मुझे विश्वास है कि पूर्वी भारत के इस विकास यात्रा में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी,बिहार पूर्वी भारत के केन्द्र में हैं.