पटना : आज लंबे इंतजार पर लग जाएगा विराम.अब से कुछ हीं घंटों में यह तय हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किसे चुना है अपना प्रतिनिधी. आज पटना जिला के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्रों के मतों की गिनती ए एन कॉलेज में होने वाली है. मतगणना को लेकर पटना के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के अहम इंतजाम किए गए हैं. बोरिंग रोड स्थित ए एन कॉलेज में बने मतगणना केंद्र और उसके आसपास के सभी इलाकों में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. वीरचंद पटेल पथ को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है क्योंकि यहां सभी राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर हैं.वीरचंद पटेल पथ के लिए अलग से फोर्स की भी प्रतिनियुक्ति भी की गई है आज पटना 200 कैमरे की निगरानी में है. पुलिस टीम 200 सीसीटीवी कैमरे से मतगणना केंद्र के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों पर निगरानी रखे हुए है, साथ हीं अलग-अलग जगहों पर 15 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है सुरक्षा के चाक-चौबंद रखने के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है इसके अलावा लगभग 500 से ज्यादा जिला पुलिस के जवान भी ड्यूटी में तैनात हैं क्विक रिस्पांस टीम को भी तैयार रखा गया है पुलिस के अधिकारी डीएसपी और थानेदार आज ऑन रोड रहेंगे.



आज नहीं होगी हर्ष फायरिंग




सुरक्षा के मद्देनजर आज नहीं होगी हर्ष फायरिंग. पुलिस प्रशासन ने हर्ष फायरिंग पर आज रोक लगा दी है कानून तोड़ने वाले पर केस दर्ज किया जाएगा और अगर किसी ने भी सड़क पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन किया तो उस पर फौरन कार्यवाही की जाएगी.



सादे लिबास में पुलिसकर्मी रखेंगें निगरानी




सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पटना के सभी इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी हर जगह तैनात रहेंगे और सुरक्षा पर रखेंगे नजर. गांधी मैदान, कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, मौर्या कॉम्पलेक्स, दीघा, पटना सिटी, दानापुर, फुलवारीशरीफ,बख्तियारपुर और मनेर सहित अन्य इलाकों में भी पुलिस विशेष रूप से सक्रिय रहेगी इन जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.