एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार चुनाव : वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? जानिए- सभी स्टेप्स एक साथ
बिहार विधानसभा में 243 सदस्यों की संख्या है, जिनमें से 38 सीटें एससी और दो एसटी के लिए आरक्षित हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक राज्य मे 7.29 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.85 करोड़ पुरुष और 3.4 करोड़ महिला मतदाता हैं और 1.6 लाख सेवा मतदाता हैं.
कोरोना संक्रमण महामारी के बीच बिहार में तीन फेज में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चुनाव संपन्न होना है. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान संपन्न होगा. वहीं, 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
29 नवंबर को समाप्त होगा राज्य विधान सभा का कार्यकाल
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है. बिहार विधानसभा में 243 सदस्यों की संख्या है, जिनमें से 38 सीटें एससी और दो एसटी के लिए आरक्षित हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक राज्य मे 7.29 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.85 करोड़ पुरुष और 3.4 करोड़ महिला मतदाता हैं और 1.6 लाख सेवा मतदाता हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप 1- भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट-eci.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2 स्क्रॉल करके नीचे जाएं और ‘नेम सर्च इन वोटर्स लिस्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-3 अब नया पेज ओपन हो जाएगा- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National Voters’ Service Portal).
स्टेप-4 इस पेज पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगें- सर्च बाय डिटेल्स (Search by Details) और सर्च बाय ईपीआईसी (Search by EPIC No.) नंबर. वांछित ऑप्शन चुन लें.
यदि सर्च बाय डिटेल्स (Search by Details) चुनते हैं
जरूरी डिटेल्स सब्मिट करें, राज्य और जिला दर्ज करें.
इसके साथ दिए गए मैप ऑप्शन का इस्तेमाल कर कोई भी अपना डिस्ट्रिक्ट तलाश सकता है.
निर्वाचन क्षेत्र दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड को कॉपी और पेस्ट करें.
क्लिक सर्च और वोटर्स डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
यदि आप सर्च बाय ईपीआईसी (EPIC) नंबर चुनते हैं
वोटर आईडी पर दर्ज ईपीआईसी नंबर डालें.
अपना राज्य और कैप्चा कोड दर्ज करें.
सर्च पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करें
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट ceobihar.nic.in पर जाएं.
सर्च इलेक्टोरल इन रोल पर क्लिक करें
अपने विधानसभा क्षेत्र और संख्या पर क्लिक करें जहां आपके इलाके का उल्लेख है.
कैप्चा कोड दर्ज करें.
मतदाता सूची खुल जाएगी.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता सुरजेवाला का दावा- महागठबंधन जीतेगा 150 सीटें, चुनाव बाद नीतीश को कूड़ेदान में डालेगी BJP
चिराग पासवान पर भड़के जेडीयू नेता अजय आलोक, कहा- एक पैसे की औकात नहीं, हनुमान बने घूम रहे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement