पटना : बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण के इस चुनाव में मिथिलांचल और सीमांचल इलाकों के प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होना है इनमें कई नामचीन चेहरे शामिल हैं नीतीश मंत्रिमंडल के 11 मंत्री समेत कुल उम्मीदवारों की संख्या 1204 है. नामचीन चेहरों में जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी जैसे चेहरों की भी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव इस बार मधेपुरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले पप्पू वहां के सांसद भी रह चुके हैं और इस बार के चुनाव में वह विधायक के लिए किस्मत आजमा रहे हैं. पप्पू यादव पहली बार 1990 में विधायक चुने गए थे उसके बाद वह सांसद बने थे इस बार पप्पु बिहार में न तो एनडीए और ना ही महागठबंधन का हिस्सा है बल्कि अपनी हीं थर्ड प्रंट के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.
आज के चुनाव में सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी की भी किस्मत का फैसला होना है. बिहार में एनडीए के घटक दल बने वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार मिली थी. मुकेश इस बार के चुनाव में बिहार की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनकी पार्टी को बिहार में बीजेपी ने 11 सीटें दी है जो कि इस बार के चुनाव में काफी अहम मानी जा रही है.
इन दोनों के अलावा अंतिम चरण के चुनाव में जिन बड़े नेताओं पर सबकी नजर चिकी हैं उनमें नीतीश सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री सुरेश शर्मा,मदन सहनी, महेश्वर हजारी कृष्ण कुमार ऋषि, खुर्शीद अहमद, रमेश ऋषि देव, नारायण झा, प्रमोद कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, विनोद बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय के अलावे आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, रमई राम विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावे स्वघोषित मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी भी शामिल हैं.
इन सब की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी जिसका फैसला 10 नवंबर को मतगणना के बाद सामने आएगा.
बिहार चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव में पप्पू यादव, मुकेश सहनी सहित ये नामचीन चेहरे हैं मैदान में
रजनी शर्मा
Updated at:
07 Nov 2020 09:51 AM (IST)
अंतिम चरण के इस चुनाव में मिथिलांचल और सीमांचल इलाकों में प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज होगा ईवीएम में बंद
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -