पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आधी आबादी पूरे दमखम के साथ पुरुषों को टक्कर दे रही हैं 17 जिलों की 94 सीटों पर होने वाले चुनाव में 40 सीटों पर एक से अधिक महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.



पहले चरण के मुकाबले को दूसरे चरण में महिलाओं ने पीछे छोड़ा



दूसरे चरण के चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़त ने पहले चरण की महिला प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है पहले चरण की 78 सीटों के लिए हुए चुनाव में जहां 114 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही थी वह दूसरे चरण के लिए 146 महिला प्रत्याशी चुनावी मुकाबला में शामिल है दूसरे चरण को लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों में जेडीयू ने सबसे ज्यादा 9 महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, तो आरजेडी ने चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 3 महिला उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है, बात करें तो बीजेपी कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी दो-दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है वहीं अन्य निबंधित राजनीतिक पार्टियों ने 70 महिला प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारा है और 45 महिलाएं निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं.




दूसरे चरण में महिला मतदाता




चुनाव के दूसरे चरण की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 2करोड़ 86 लाख है जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ पैंतीस लाख है. आधी आबादी का सच ये भी है कि आम चुनाव में ये पुरुषों के बराबरी में मतदान में शामिल होती है.