पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. लेकिन अभी तक एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि एनडीए में कौन-कौन सी पार्टियां रहेंगी. हालांकि इन सब बीच जेडीयू ने विपक्ष को चित करने की पूरी तैयारी के ली है. आने वाले समय में जेडीयू के रुख और हमलावर होगा.


15 प्रवक्ताओं की सूची की जारी


जेडीयू ने रविवार को 15 अतिरिक्त पार्टी प्रवक्ताओं की सूची और उनका नंबर जारी किया है. इस संबंध में पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है. रिलीज में कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रवक्ताओं के अतिरक्त मीडिया में अपनी पक्ष रखने कर लिए 15 नेताओं को अधिकृत किया गया है.


इन नेताओं का नाम है शामिल


पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में पार्टी के तेज तर्रार नेता अजय आलोक, मो. गुलाम गौस, खालिद अनवर, संजय वर्मा, निहेरा प्रसाद यादव, कलम नेपनी, सुहेली मेहता, शम्भुनाथ सिंह, अभिषेक झा, ओमप्रकाश सिंह ' सेतु', जितेंद्र कुमार नीरज, शिवशंकर निषाद, पवन रजक, इम्तियाज अहमद अंसारी और सुनीता बिंद शामिल हैं.